नोहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो के लिए 4 करोड 59 लाख की सड़कें हुई स्वीकृत
नोहर, 13 जुलाई। नोहर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सडक़े स्वीकृत होने का सिलसिला जारी हैं। मुख्य मार्गो के अलावा छोटे-छोटे गांवों को भी सडक़ों से जोड़ा जा रहा हैं। विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिये 4 करोड़ 59 लाख की लागत से सडक़े स्वीकृत हुई हैं। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि 71 लाख 50 हजार की लागत से 2 आरपीएम से 6 आरपीएम तक, 71 लाख 50 हजार की लागत से चारणवाली ढ़ाणी से सहारणों वाली ढ़ाणी तक , 71 लाख 50 हजार की लागत से सोती छोटी से 14 बारानी तक सडक़ बनेगी। इसके अलावा 1 करोड़ 5 लाख की लागत से थिराना से कानसर मार्ग खुईया रोड़, 1 करोड़ 40 लाख की लागत से नीमला हैड वाया तारानगर-रावतसर सडक़ निर्माण होगा। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि अनेक ऐसे गांवों में सडक़ो का निर्माण करवाया गया हैं, जहां पहले सडक़ थी ही नही। प्रत्येक छोटे गांव को सडक़ों से जोड़ा गया हैं। उन्होंने बताया कि विकास के कार्यों में उन्होंने कभी राजनीति नही की। प्रत्येक गांव सडक़ से जुड़े इसी दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया गया हैं। पिछले 40 वर्षों में जितनी सडक़े नोहर विधानसभा क्षेत्र में बनी उससे दोगुनी सडक़ इन साढ़े चार सालों में क्षेत्र में बनी हैं।