51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया

51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया

नोहर नागरिक जन सेवा ट्रस्ट द्वारा सालासर में बनाई जा रही नोहर सेवा सदन (धर्मशाला) में दानदाताओं ने दिल खोलकर सहयोग किया हैं। प्रवासी उद्योगपति व ट्रस्ट के संरक्षक शंकर लाल कन्दोई ने धर्मशाला के निर्माण में 51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया हैं। उक्त राशि से धर्मशाला में विशाल हॉल का निर्माण होगा। विदित रहे कि संरक्षक शंकर लाल कन्दोई शुरू से ही धर्मशाला के निर्माण में जुटे हुए हैं। कन्दोई ने देश के कोने-कोने में रह रहे प्रवासियों से संपर्क कर उन्हें इस पुनीत कार्य से जोड़ा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कन्दोई का आभार जताते हुए बताया कि दानदाताओं के सहयोग से ही वर्षों से चला आ रहा सपना पूरा हुआ हैं। गौरतलब हैं कि शंकर लाल कन्दोई क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में भी अग्रनीय रहते हैं। वर्षों पूर्व सेठ लालचंद फकीरचंद कन्दोई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से नोहर में कन्दोई हॉस्पिटल बनाकर सरकार को सुर्पुद किया गया था। शंकर लाल कन्दोई ने बताया कि सबकी सामूहिक भागीदारी से ही सालासर में नोहर सेवा सदन बनाने का जो सपना नोहर नागरिकों व प्रवासियों ने देखा था वो अब साकार हो रहा हैं। विदित रहे कि ट्रस्ट द्वारा करीब 10 करोड़ की लागत से सालासर में नोहर सेवा सदन (धर्मशाला) का निर्माण करवाया जा रहा हैं। जिसका रविवार को विधिवत भूमिपूजन व शिलान्यास हुआ था।