सकुल आफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने एक बार फिर मारी बाजी
नोहर तेज़, 12 मई। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणाम में स्थानीय अपाला स्कूल ऑफ एज्युकेशन के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी सफलता का लोहा मनवाया हैं। विद्यालय की कला वर्ग की छात्रा शिखा पुत्री नरेन्द्र कुमार ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं वाणिज्य वर्ग में वंशिका हिसारिया पुत्री संजय कुमार हिसारिया ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। विज्ञान वर्ग में हिमांशु शीला पुत्र जसवंत सिंह ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं। विद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया हैं। साथ ही कक्षा 10 में अक्षत पुत्र रामजीलाल ने 93 प्रतिशत अंक, सारांश गोयल पुत्र ललित गोयल ने 92.40 प्रतिशत अंक व कृतिका पुत्री सोहनलाल ने 90.40 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में ढोल-नगाड़े बजाकर व मिठाई बांटकर, नाचकर खुशियां मनाई गई। संस्था प्रधान महेश कुमार शर्मा व चेयरमेन डीडी शर्मा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसके लिये विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी। इस मौके पर ओमप्रकाश जोशी, महादेव शर्मा, अनुराग अत्री, फिरोज खान, शाहिद पठान, मनीष सुथार, अशोक, दीपक मदान, गीता अरोड़ा, मधु थिरानी, सरोज बैनीवाल, मनप्रीत मुंदड़ा सहित विद्यालय स्टाफ के अनेक सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे। विदित रहे कि इससे पूर्व अपाला स्कूल के विद्यार्थियों ने जेईई मैंस 2023 में भी सफलता अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
अपने आसपास की हर छोटी बड़ी खबरों से अपडेट रहने के नोहर तेज़ को फॉलो करे
नोहर तेज़ पर खबर व् विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करे :-Whatsapp 9414511403
Link ;- https://www.nohartez.online/
youtbe ;- https://www.youtube.com/channel/UCyXDmiGUTbBow1kk6Bepjug
facbook;- https://www.facebook.com/ramesh.tiwari.3192
https://www.facebook.com/nohar.tez.7