क्षेत्र के दो राजकीय विद्यालय होगे डिजीटलप्रत्येक विद्यालय को मिलेंगे दो दो करोडो रूपए

क्षेत्र के दो राजकीय विद्यालय होगे डिजीटल
प्रत्येक विद्यालय को मिलेंगे दो दो करोडो रूपए
समग्र शिक्षा अभियान के तहत दोनों विद्यालयों का किया गया है चयन
विधायकों अमित चाचाण व  प्रधान सोहन ढिल ने दी जानकारी
नोहर, 9 अप्रैल। क्षेत्र के दो राजकीय विद्यालय अब पूर्णत: डिजिटल होगें। इन विद्यालयों के विद्यार्थी टैब से अध्ययन करेगें। समग्र शिक्षा अभियान के तहत हजारी मल जोरमल पेडि़वाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व क्षेत्र के गांव पिचकराई स्थित 6 आरपीएम का चयन किया गया हैं। योजना के तहत दोनों विद्यालयों का चयन करने के संबंध में विधायक अमित चाचाण व पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल गत दिनों जयपुर में संकुल शिक्षा के अधिकारियों से मिले थे। दोनों विद्यालयों का चयन होने पर विद्यालय में शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार होगा और सुविधाए बढ़ेगी। दोनों विद्यालयों को इसके लिये 2-2 करोड़ रुपये मिलेगें। जिसके तहत दोनों विद्यालयों में खेल मैदान विकसित करने के अलावा लैब को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। दोनों विद्यालय पूर्णत: डिजिटल होगें। विधायक अमित चाचाण व पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी अत्याधुनिक शिक्षा से जुड़े इसके लिये इन दोनों विद्यालयों का चयन हुआ हैं। दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों को डिजिटल टैब भी उपलब्ध करवाये जायेगें। जिससे विद्यार्थी इनसे अध्ययन के अलावा नई तकनीकी से जुड़े सकेगें। विधायक व प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिये अनेक कार्य हुये हैं। राजकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में करोड़ों रुपये दिये गये हैं। लगभग प्रत्येक विद्यालय में विधायक कोटे के अलावा पंचायत समिति मद से प्रार्थना स्थल शैड, शौचालय निर्माण, कक्षा-कक्ष आदि का निर्माण करवाया गया हैं। दोनों विद्यालयों का चयन होने पर क्षेत्र के नागरिकों व विभिन्न संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोडऩे की दिशा में कि जा रही यह पहल सराहनीय हैं।