नोहर,तेज़
माँ दुर्गा सेवा समिति (रजि) की ओर से नवरात्रा के उपलक्ष में अम्मा वाली कोठी मन्दिर में 11 वें भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा समिति द्वारा श्री कल्याण गौशाला में सवामणी भेंट करने के साथ-साथ सवेरा सेवा संस्थान में जरूरतमंदो को 1 दिन की रसोई भेंट की गई। भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के मुकेश वाधवानी बताया कि संस्था द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारो से जुड़े कार्यों में भी भागीदारी निभाई जाती हैं। इस मौके पर इस मौके पर बसंत तिवाड़ी, विनोद गोल्याण, सुभाष, सुरेन्द्र जोशी, गोपीकिशन भागवानी,बुलचन्द भागवानी,राजकुमार ज्ञानानी, ओम बबलानी, माँ दुर्गा सेवा समिति अध्यक्ष जितेंद्र बचवानी, रामचन्द्र बचवानी, दिलीप दरयानी,जोनी ज्ञानवानी, वासुदेव बचवानी, दुलीचंद गिदवानी,दिलीप ज्ञानानी, देवीलाल मूलचंदानी,मुकेश पेशवानी, मुकेश गिदवानी, मोतीराम खेमनानी,राजीव वाधवानी,चेतन बचवानी,विजय दातवानी,नरेश रोघा, गोवर्धन आलवानी, सुशील सेवकानी,पंकज दातवानी, धीरज दातवानी,विक्की रायसिघानी, इन्द्र आलवानी,संजय सोनी,विवेक ज्ञानानी,अमित बचवानी,धरमु बचवानी, कन्हैया दातवानी,बाबूलाल रूपवानी,मोहन शर्मा,मोहन रोघा,नत्थु वाधवानी, पीतांबर गुरुवाणी, कुनाल बचवानी, विशाल वाधवानी, लछु बचवानी, प्रशांत लालवानी,हेमंत बचवानी, ओम सेवकानी आदि उपस्थित थे।