राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया 
नोहर। स्थानीय श्रीमती जानकी देवी पेड़ीवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया है। 19 वर्षीय जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छात्रा कोमल सुथार ने दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। 17 वर्षीय जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लक्ष्या पारीक ने गोल्ड मैडल, रोमिका पारीक व जशनदीप  पंवार ने 1 गोल्ड मैडल, पूनम सुथार ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इसी प्रकार 19 वर्षीय और 17 वर्षीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने एक गोल्ड, 4 सिल्वर मैडल प्राप्त किये। टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षिका श्रीमती कमलेश गोस्वामी ने बताया की स्कूल की 4 छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। शनिवार को छात्राओं का स्कूल में स्वागत किया गया और उसके उपरांत विद्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस का विधायक अमित चाचाण के निवास पर विधायक ने स्वागत किया और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेंद्र चाचाण, श्रवण तंवर व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश कठोतिया आदि उपस्थित रहे। विजय जुलूस के साथ एनएसएस प्रभारी श्रीमती पुष्पा वर्मा, माया पारीक, रंजना शर्मा, राजेश जोशी, विनोद भादू, सेवाराम, प्रेमलता पूनिया, नरेंद्र शर्मा, विमला देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे। अंत में शाला प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रावती जाखड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।