विधायक अमित चाचाण ने किया विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन

विधायक अमित चाचाण ने किया विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन
नोहर, 10 दिसम्बर। विधायक अमित चाचाण ने शनिवार को कस्बें में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधायक अमित चाचाण ने श्री गोरीशंकर बिहाणी राजकीय कन्या महाविद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया। विधायक अमित चाचाण ने यहां चक राजासर के समीप बन रहे श्री गोरीशंकर बिहाणी राजकीय कन्या महाविद्यालय का अवलोकन किया। उक्त राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण बिहाणी परिवार द्वारा करवाया जा रहा हैं। जिस पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च होगें। विधायक अमित चाचाण के प्रयासों के चलते गत बजट में नोहर में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था। जिसका निर्माण बिहाणी परिवार द्वारा स्वयं के खर्चे पर किया जा रहा हैं। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने बताया कि अगले सत्र में कन्या महाविद्यालय स्वयं के भवन में संचालित होगा। उन्होंने बताया कि नोहर में कन्या महाविद्यालय खुलने से छात्राओं को उच्च अध्ययन के लिए अन्यत्र नही जाना पड़ रहा हैं। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी ने बताया कि महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से प्रगति पर हैं। आगामी तीन से चार माह में इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके अलावा विधायक अमित चाचाण ने 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधायक ने बताया कि आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के रहने, खाने-पीने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर श्यामसुन्दर मोदी, अमरसिंह सुथार, डॉ. जयदेव इन्दोरिया, महावीर बारूपाल, विक्रम ललाना, राजेन्द्र, प्रदीप सेवग, सुभाष इन्दोरिया, एडवोकेट मदन शर्मा आदि मौजूद थे। विधायक ने दोनों जगह चल रहे निर्माण कार्यों पर संतोष जताया।