नोहर, 12 नवम्बर। विधायक अमित चाचाण ने शनिवार को नेहराना हैड का निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल के अलावा अनेक गांवों के किसान, जनप्रतिनिधि व सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। किसानों ने विधायक को सिंचाई से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए नोहर फिडर में हरियाणा से कम सिंचाई पानी मिलने की बात कही। किसानों ने बताया कि नोहर फिडर में हरियाणा द्वारा किसानों को निर्धारित पानी से कम पानी दिया जा रहा हैं। निर्धारित पानी से कम पानी मिलने के कारण हर बार किसानों की रेगुलेशन के दौरान बारिया पिट जाती हैं। इसके अलावा किसानों ने नोहर फिडर की जर्जर हालत के बारे में भी अवगत कराते हुए बताया कि नोहर फिडर जर्जर होने के कारण बार-बार उसमें कटाव आ जाता हैं। जिसके कारण अनेक बार किसान फसल बुआई व पकाव के समय सिंचाई पानी से वंचित रह चुके हैं। किसानों ने सिंचाई पानी चोरी का मामला भी विधायक के समक्ष रखा। विधायक ने किसानों द्वारा मामला संज्ञान में लाये जाने पर मौके पर ही सिंचाई विभाग हरियाणा के उच्च अधिकारियों से बात कर नोहर फिडर में हरियाणा से कम सिंचाई पानी मिलने के संबंध में अवगत कराया। विधायक द्वारा अधिकारियों के मामला संज्ञान में लाये जाने के बाद हरियाणा से नोहर फिडर में सिंचाई पानी बढ़ा। जिस पर किसानों ने खुशी जताई। विधायक ने बताया कि उनका हर संभव प्रयास हैं कि क्षेत्र के किसानों को उनके हिस्से का पूरा सिंचाई पानी मिले। इसके अलावा विधायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नोहर फिडर के संबंध में गत दिनों एक टीम भेजी गई थी। टीम द्वारा पूरा सर्वे किया गया था। स्थानीय स्तर से नोहर फिडर के नवनिर्माण को लेकर 30 करोड़ रुपये का का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका हैं। उनका प्रयास रहेगा कि उक्त राशि स्वीकृत करवाकर नोहर फिडर नोहर का नवनिर्माण करवाया जाएगा।