जिला कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का पीलीबंगी में लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का पीलीबंगी में लिया जायजा
 
जनसहयोग से जुटाई हॉकी स्टिक खिलाड़ियों को की वितरित

हनुमानगढ़, 13 सितंबर। जिला कलेक्टर  नथमल डिडेल ने मंगलवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का पीलीबंगा ब्लॉक में जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जन सहयोग से जुटाई 2 लाख की राशि से खरीदी गई 60 हॉकी स्टिक व हॉकी गोलकीपर की 4 ड्रेस व किट खिलाड़ियों को भेंट की। जिला कलेक्टर ने ग्राउंड पर जाकर विभिन्न खेलों के मैचों का आयोजन भी देखा और खिलाड़ियों से फीडबैक लिया। श्री डिडेल ने इस दौरान खिलाड़ियों को परोसे जा रहे खाने का भी जायजा लिया। उन्होंने खाने की क्वालिटी चेक करने को लेकर खुद भी खिलाड़ियों को खिलाए जा रहे खाने को खाया। इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ जिला खेल अधिकारी  शमशेर सिंह, एसडीएम पीलीबंगा  रणजीत कुमार,तहसीलदार  आकांक्षा गोदारा, सीबीईओ  रजनीश गोदारा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।