शहीद लेखराम छिम्पा की स्मृति में शुभम हॉस्पिटल में लगा रक्तदान व निशुल्क परामर्श शिविर

शहीद लेखराम छिम्पा की स्मृति में शुभम हॉस्पिटल में लगा रक्तदान व निशुल्क परामर्श शिविर
विधायक अमित चाचाण ने किया उद्घाटन
195 यूनिट हुआ रक्तदान
नोहर, 13 सितम्बर। शहीद लेखराम छिम्पा की स्मृति में यहां शुभम हॉस्पिटल में मंगलवार को रक्तदान शिविर व नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक अमित चाचाण ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रघुवीर छिम्पा ने की। शिविर में 195 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। शिविर में रक्तदान करने के लिये कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुंचे। श्रीगंगानगर की रूधिरा ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त का संग्रहण किया गया। इस मौके पर अनेक रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए विधायक अमित चाचाण ने कहा कि बदलते समय के साथ आमजन में रक्तदान के प्रति जागृति आई हैं। चाचाण ने समय-समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित करते रहने की बात कहते हुए कहा कि रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता हैं। उन्होंने विशेषकर युवाओं से क्षेत्र में लगने वाले रक्तदान शिविरों में महत्ती भूमिका निभाने की बात कही। शुभम हॉस्पिटल के प्रबंधक हरिसिंह छिम्पा ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार के कार्यो करवाये जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी रोगियों की सुविधाओं के मध्यनजर शिविर आयोजित करवाये जाते रहेगें। इस मौके पर डॉ. संतलाल छिम्पा, जयदेव इन्दोरिया, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष किशोर तिवाड़ी, डॉ. गोपाल गोदारा, डॉ. सुनील गोदारा, डॉ. रेणु छिम्पा, डॉ. रणवीर छिम्पा, एस.एल. तिवाड़ी, प्रताप चौधरी, नियामत अली, रफीक चौहान, शरीफ मोहम्मद, नितेश पुरोहित, सुनीता कस्वां, पूनम स्वामी, मीनाक्षी सहारण, सुभाष महिपाल, कपिल आदि मौजूद थे। विदित्त रहे कि शहीद लेखराम छिम्पा में वर्ष 1965 भारत-पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तानी सैनिको का मुकाबला किया था। उन्होंने अपनी अन्तिम संास तक पाक सैना को आगे नही बढऩे दिया। शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।