रक्तदान एवं निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 630 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ

रक्तदान एवं निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर में 630 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ
नोहर 23 सितंबर श्री नेहरू बाल वाटिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारदा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट मंदरपूरा, होरीबा इंडिया, प्राइवेट लिमिटेड एवं राजस्थान युवा बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान एवं निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर में 630 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।  विभिन्न स्थानों से पहुंची चार अलग-अलग टीमों ने रक्तसंग्रहण किया। इसके अलावा शिविर में 1745 रोगियो की जांच हुई । जयपुर से आए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की गई व  उन्हें परामर्श देकर निशुल्क दवाइयां दी गई । शिविर में राजस्थान युवा बोर्ड जयपुर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालय स्टूडेंट ने अपनी प्रस्तुतियां दी, इसके अलावा शिविर में रोजगार मेल आईसीआई बैंक, जिला उद्योग केंद्र हनुमानगढ़, मोहित पॉलिटक प्राइवेट लिमिटेड जयपुर , इत्यादि ने भाग लिया तथा युवाओं को डाटा कलेक्ट किए ,इस शिविर में शारदा देवी चैरिटेबल के व राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य हेमराज शर्मा ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरंतर जारी रहेंगे हेमराज शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य ध्येय है कि चैरिटेबल के माध्यम  से क्षेत्र में अधिक से अधिक रचनात्मक कार्य करवाई जाए। इस मौके पर उन्होंने युवाओं के लिए युवा बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर इनके द्वारा समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यों में अगृणी भागीदारी निभाई जा रही है।मंदरपुरा के पूर्व सरपंच शंकरलाल शर्मा ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पीड़ित मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया। शिविर में रक्तदाता हुए अतिथियों का सम्मान भी किया गया। इस मोके पर पूर्व चेयरमैन राजेंद्र चाचाण, नोहर नगरपालिका चेयरमैन मोनिका कठौतिया,  पंचायत समिति प्रधान सोहन  ढिल, पूर्व प्रधान अमर सिंह पूनिया, कामरेड मंगेज चौधरी, भाजपा नेता काशी राम  गोदारा, सरपंच बुधराम शर्मा , सरपंच अमर सिंह  सहू, जय देव  इंदौरिया, नियामत अली, पूर्व चेयरमैन श्रीराम व्यास, सहदेव शर्मा, डा जयदेव इंदौरिया, ओम खटोतिया, रामकुमार स्वामी, सुरेश पाडिया, जगदीश इदोरिया, रमेश खटोतिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।