ग्रामीणों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी व्यक्ति को पकड़ा

 ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा 


नोहर, 12 सितम्बर। क्षेत्र के लाखासर-सांगठिया मार्ग पर ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा हैं। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ के दौरान उसने पाकिस्तान से आना बताया। मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ व्यक्ति मिलने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उसने काले रंग का पठानी शूट पहन रखा हैं।  संदिग्ध व्यक्ति के पास एक बैग मिला हैं। जिसमें मेड इन करांची लिखी हुई दवा की टयूब मिली हैं। इसके अलावा उसके पास सुई-धागा व नशीले जैसे कोई पदार्थ मिलने की जानकारी मिली हैं। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने उसकी विडियों बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को अपने साथ थाने ले आई। सब इस्पेंक्टर रामकरण ने बताया कि व्यक्ति नशे करने का आदी मालूम होता हैं। पूछताछ में वह बार-बार पाकिस्तान के लाहोर से आने की बात कह रहा हैं। कई बार पूछताछ करने के बाद भी पुलिस उसके संबंध में कोई तथ्य पूरक जानकारी नही जुटा पाई हैं। इसके संबंध में नोहर पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया हैं। उधर संदिग्ध व्यक्ति को पकडऩे के बाद ग्रामीणों द्वारा बनाये गये विडियों दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होते गये। ग्रामीण विडियों में बार-बार उसकी जानकारी पूछ रहे हैं। जिसकों लेकर बार-बार वह पाकिस्तान से आने की बात कह रहा हैं।