राजस्थान ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने कार्यभार ग्रहण किया

राजस्थान ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने  कार्यभार ग्रहण किया 
नोहर 24 अगस्त । राजस्थान ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। अकादमी संकुल के सभागार में आयोजित समारोह में वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद विधिवत रूप से लक्ष्मण व्यास ने अकादमी के अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण किया।  समारोह में मुख्य अतिथि मेला विकास प्राधिकरण समिति के अध्यक्ष  रमेश बोराणा  थे। इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार प्रकट किया और कहा कि कलाकारों के साथ मिलकर दृश्य कला के क्षेत्र में अकादमी में नये रचनात्मक कार्य आरंभ किये जायेंगे, उन्होने अपने उद्बोधन में युवा एवं वरिष्ट कलाकारों के सहयोग से नवीन योजनाओं की शुरूआत किये जाने का उल्लेख किया ।रमेश बोराणा  ने कहा कि युवा कलाकारों के द्वारा वरिष्ठ कलाकरों के मार्ग दर्शन में अब अकादमी और भी नवीन कार्य करेगी, जिससे राज्य के कलाकारों को नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगा। इस मोके पर  सुशील पारीक उपाध्यक्ष युवा बोर्ड ने लक्ष्मण व्यास को बधाई देते हुये कहाँ की अच्छे कार्य करने वालो को कभी ना कभी कार्यों का शुभ फल अवश्य मिलता है। अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सी.एस. मेहता ने शुभकामनाऐं देते हुये कहाँ कि मुझे प्रसन्नता है कि अकादमी की बागडोर युवा के हाथों में सौंपी गई है । इस आयोजन में चन्द्रशेखर सैन (वित्तीय समिति के सदस्य) हरदीप सिंह चहल, मदन सिंह राठौड, हरिओम पुरोहित, विजय खुदरिया, महेंद्र राजपूत, सोनू शर्मा भी उपस्थित थे। अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।