KDP स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी जेब खर्च से दिए 11 कट्टे पशु आहार.....

प्राचीन शिव मंदिर पाठशाला में स्थित लम्पी रोग  पीड़ित गोवंश अस्थाई चिकित्सालय में KDP स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी जेब खर्च से दिए 11 कट्टे पशु आहार.....

 गौ माता की सेवा से बड़ा दुनिया में कोई पुण्य कार्य नहीं:- डॉ. अभिषेक शर्मा....

नोहर:- जैसा कि हम सब जानते हैं कि सेठ शादी राम पच्चीसिया प्राचीन शिव मंदिर पाठशाला में स्थित लम्पी रोग पीड़ित गोवंश अस्थाई चिकित्सालय में गौ माता की सेवा का कार्य गो भक्तों द्वारा निरंतर जारी है । इसी कड़ी में आज राजेश स्वामी उर्फ लालजी की सदप्रेरणा से स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित केडीपी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी जेब खर्च से लंपी रोग से ग्रसित गौ माता की सेवा के लिए करीब 15000 रुपये की लागत से 11 कट्टे गौ माता के लिए पशु आहार के रूप में भेंट किए ।

◆ यहां हर रोज अपनी निस्वार्थ भावना से *डॉक्टर दिनेश खोखा, डॉक्टर सतवीर जांगिड़, डॉक्टर संदीप बाजीगर अपनी प्रतिदिन गौ माता के उपचार के लिए अपनी सेवाएं देते हैं ।* आज इस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक शर्मा, बाल कृष्ण व्यास, केडीपी स्कूल के महेश खठोतिया, भीम, अध्यापक जावेद, जतिन आदि मौजूद थे ।  श्री सनातन सेवा संस्थान ने इस अवसर पर पधारे सभी लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।