फुटबॉल खिलाडिय़ों को खेल ड्रेस वितरित की गई।

फुटबॉल खिलाडिय़ों को खेल ड्रेस वितरित की गई।
नोहर,26 जून।  यहां पारीक धर्मशाला में नोहर स्पोटर्स कल्ब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वीआर इंटरनेशनल की ओर से 17 वर्ष से कम उम्र के फुटबॉल खिलाडिय़ों को खेल ड्रेस वितरित की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वीआर इंटरनेशनल के निदेशक शंकरलाल अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हरिश राव, मनोज कौशिक, एडवोकेट रोहिताश जांगिड़, अभिनव एकेडमी के निदेशक योगेश धेरड़, समाजसेवी राजेश भूकरकेवाला, सलीम ढुंढी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यो से खेलों में युवाओं की भागीदारी को बढावा मिलता हैं। वक्ताओं ने कहा कि नोहर का फुटबॉल के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रहा हैं। यहां के फुटबॉल खिलाडिय़ों ने अपने खेल के माध्यम से नोहर का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक रौशन किया हैं। वक्ताओं ने नोहर में फुटबॉल खेल को और अधिक आगे बढ़ाने की बात कही। जिला फुटबॉल संघ के सचिव शशिकांत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की फुटबॉल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है दानदाताओं के सहयोग से भविष्य में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का सिलसिला जारी रहेगा । कार्यक्रम में फुटबॉल कोच रतन अरोड़ा, जुल्फिकार पठान, पूर्व पार्षद गुलफान खान, जिला फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव रामकुमार स्वामी, किशन नागल, लियाकत अली चौहान, किशन चाचाण, बाबूलाल डिगवाल सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद थे। मंच संचालन कासम अली ने किया। अजय सरावगी ने अतिथियों का आभार जताया।