प्रेम कुमार राठी श्री माहेश्वरी सभा नोहर का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

प्रेम कुमार राठी  श्री माहेश्वरी सभा नोहर का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित 
नोहर,26 जून। श्री माहेश्वरी सभा नोहर की साधारण सभा की बैठक रविवार को यहां थिरानी चैरिटी ट्रस्ट धर्मशाला में हुई। बैठक में प्रेम कुमार राठी को श्री माहेश्वरी सभा नोहर का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री राजेन्द्र थिरानी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कलानी, प्रेम कुमार डुढाणी व देवीदयाल करवा की देखरेख में निर्विरोध निवार्चन हुआ। प्रेम कुमार राठी को अध्यक्ष बनाने के बाद उन्हें कार्यकारिणी गठन का अधिकार दिया गया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने कर्तल ध्वनि के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम कुमार राठी का स्वागत किया। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेम कुमार राठी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सोंपी गई हैं, उसका सभी को साथ लेकर निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज के माध्यम से अधिक से अधिक रचनात्मक कार्य करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगेंं।  बैठक में दुर्गादत्त कलानी ,जुगल मरदा, श्यामसुंदर बागड़ी, आदित्य थिरानी,  प्रदीप बागड़ी,विशम्भर पचीसिया, जयप्रकाश मंत्री, पवन बागड़ी,  जगदीश करवा, उमेश पेड़ीवाल, सुनील राठी, रतनलाल पच्चीसिया, युधिष्ठर डूढाणी ,श्याम सुंदर थिरानी, हेमंत पच्चीसिया , कमल कलानी, राजकुमार पच्चीसिया ,सुरेश राठी, अरुण सोनी ,संजय नेवर, कमल गट्टानी, कैलाश पच्चीसिया, मोहनलाल जाजू ,जुगल नढाणी ,नवीन थिरानी, सुशील राठी, भंवरलाल डूढाणी, युवा संगठन अध्यक्ष गोपाल मालानी, भैरव नंदन करवा, शंकर बागड़ी, दिवाकर सोनी ,अमित डूढाणी, राजकुमार सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।