पापड़ी (लोकेश मीणा ) बड़ा खेड़ा दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन के पापड़ी गांव के अंडरपास के नाले में प्री मानसून की पहली बारिश में ही पानी भर गया जिसके चलते क्षेत्र के पापड़ी बड़ा खेड़ा जाडला बसवाड़ा पीपल्दा थाग करी रिया पाली आदि गांव के ग्रामीण को आवागमन के साधन निकालने में भी परेशानी आ रही है अनेक वाहन चालक नाले में गिरकर चोटिल हो चुके हैं ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर वर्ष होती है इसको लेकर कई बार उच्चाधिकारियों व रेलवे अधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं हो रहा है रेलवे पटरी को पार करके निकलते हैं लोग नाले में पानी से पैदल निकलने वाले राहगीरों के पास एक ही विकल्प है रेलवे लाइन से होकर निकलते हैं लोगों ने बताया कि बच्चों को विद्यालय जाने के लिए भी पटरी पार करनी पड़ती है पटरी पार करते समय कई बार हादसे हो चुके हैं भाजयुमो सोशल मीडिया जिला कार्यकारिणी सदस्य गिर्राज मीणा ने बताया यह समस्या हर वर्ष उत्पन्न होती है रेलवे पटरी पार करते समय कई बार हादसे हो चुके हैं कहीं लोग इस नाले पर गिर चुके हैं और चोटिल हो गए