नोहर,13 जून। सोमवार को घोषित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर स्थानीय अभिनव एकेडमी के विद्यार्थियों ने परचम लहराया हैं। अभिनव एकेडमी 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं। विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र अभिषेक हिसारिया पुत्र सुरेंद्र कुमार ने 94.16 प्रतिशत, आशीष रतन पुत्र निरंजन कुमार 93.5 प्रतिशत, रजनीश पुत्र रामकुमार 92.83 प्रतिशत, राजेश कुमार पुत्र लादूराम 92.66 प्रतिशत, वैभव छिम्पा पुत्र दिनेश कुमार 92.16 प्रतिशत, हितेश पुत्र साहबराम 91.66 प्रतिशत, विनीत कुमार पुत्र राजेश ढाका 91.50 प्रतिशत, मानवी पुत्री सुभाष चंद्र 91.50 प्रतिशत, रंजनाराज पुत्री सुभाष चंद्र 91 प्रतिशत, उदय पुत्र आत्माराम 90.66 प्रतिशत, आरजू पुत्री देवीलाल 90.16 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का नाम रौशन किया हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अभिनव एकेडमी के निदेशक योगेश धेरड़ के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। मिठाई बांटकर गुलाल लगाकर खुशियों मनाई गई। निदेशक योगेश धेरड़ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने विद्यालय स्टाफ को भी इसके लिए बधाई दी।