भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने शुक्रवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उन्हें फिरोजपुर फीडर को पक्का करने बाबत ज्ञापन सौंपा। जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि आज श्रीगंगानगर पधारे गजेन्द्र सिंह शेखावत से सर्किट हाउस में स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री से मुलाकात करते हुए जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने उन्हें बताया कि श्रीगंगानगर जिले को गंगनहर में पानी फिरोजपुर फीडर के मार्फत मिलता है।उन्होंने मंत्री को अवगत कराया की लंबे समय से फिरोजपुर फीडर की मरम्मत नहीं हुई है। इस कारण इसकी हालत जर्जर हो गई है। मौजूदा समय में इसमें इसके निर्धारित शेयर के मुताबिक पानी नहीं चल पाता है। जिसका सारा नुकसान यहां के किसानों को होता है। गजेन्द्र सिंह शेखावत से उन्होंने मांग की है
कि अगर फिरोजपुर फीडर को नए डिजाइन के मुताबिक पक्का कर दिया जाए तो किसानों को समय पर और शेयर के मुताबिक पूरा पानी मिल सकेगा तथा बरसात के समय जो पानी पाकिस्तान चला जाता है उसका भी सदुपयोग हो सकेगा । इसके साथ-साथ तरड़ ने शेखावत को अवगत करवाया की श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के अधिकांश भूभाग को सिंचित करने वाली भांखड़ा सिंचाई परियोजना के खाले भाजपा शासन में ही बने थे। अब उनका काम बंद है । पानी की भयंकर कमी होने से भाखड़ा क्षेत्र में जो खाले बाकी रहे हैं, उनको भी CAD योजना के द्वारा पक्के करवाने का कष्ट करें ताकि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके । इस अवसर पर तरड़ के साथ जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट ,जिला मीडिया सह प्रभारी हनुमान भार्गव,मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर गौड़ व सुशील अरोड़ा, अटल मंडल संयोजक मनीष प्रजापत , विजेन्द्र पाल सिंह 3 सीसी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।