जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिह चोटाला पहुचे सोती गांवएडवोकेट चेतराम कालेरा की माता के निधन पर जताया शोक

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिह चोटाला पहुचे सोती गांव
एडवोकेट चेतराम कालेरा की माता के निधन पर जताया शोक


नोहर 17 फरवरी एडवोकेट चेतराम कालेरा की माता श्रीमती रुकमा देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है गुरुवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला एडवोकेट चेतराम कलेरा के पैतृक गांव सोती पहुंचे । उन्होंने दिवंगत रुकमा देवी के निधन पर शोक प्रकट कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पार्टी के अनेक नेता भी मौजूद थे।  शोक व्यक्त करने के उपरांत अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहां की हरियाणा राज्य पूरे देश में विकास में सबसे आगे बढ़ रहा है । विशेषकर युवाओं के लिए हरियाणा राज्य मॉडल बनकर उभरा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान से उनके परिवार का वर्षों पुराना लगाव रहा है हरियाणा व  राजस्थान का आपस में रोटी बेटी का रिश्ता है । अजय सिंह चौटाला ने इस मौके पर पुराने अनुभव भी पत्रकारों से साझा किए । उन्होंने कहा कि  चौधरी देवीलाल मैं सदैव कमरे की लड़ाई लड़ी वे सदैव कहते थे कि जब देश का किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा उन्हीं के सिद्धांतों पर जननायक जनता पार्टी आगे बढ़ रही है इस मौके पर उन्होंने पांच राज्यों के हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी पत्रकारों से बातचीत की । ज्ञात रहे कि अजय सिंह चौटाला व चेतराम कालेरा बचपन के सहपाठी व घनिष्ठ मित्र है हैं विदित रहे की अजय सिंह चौटाला का नोहर से पुराना व विशेष लगाव रहा है वे नोहर  विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। ज्ञात रहे कि एडवोकेट चेतराम कालेरा की माता श्रीमती रुकमा देवी का 12 फरवरी को निधन हो गया उनका पानी डाल 23 फरवरी को उनके निवास  गांव सोती में होगा। दिवंगत रुकमा देवी के निधन पर क्षेत्र की विभिन्न राजनीतिक ,सामाजिक व्यापारिक संगठनों  ने गहरा दुख प्रकट किया है