चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु राज्य सरकार ने 80 लाख रूपये किए स्वीकृत

🔸नोहर विधानसभा क्षेत्र के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में मिली सौगात
🔸चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु राज्य सरकार ने 80 लाख रूपये किए स्वीकृत
 🔸विधायक अमित चाचाण की अनुशंसा पर स्वीकृत हुई राशि
 🔸रोगियों को मिलेगी सुविधा
 🔸विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का जताया आभार
नोहर 19 जनवरी चिकित्सा के क्षेत्र में बुधवार को नोहर विधानसभा क्षेत्र में कई सौगात मिली । नोहर राजकीय चिकित्सालय के अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो व उप स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए के लागत से रागियो के लिए वार्ड बनेगे। विधायक अमित चाचाण  की  अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देने हेतु 80 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है।  नोहर राजकीय चिकित्सालय के अलावा विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विधायक अमित चाचाण ने  रोगियों के लिए वार्ड बनाने की अनुशंसा की थी जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा उक्त राशि स्वीकृत की गई है विधायक अमित चाचाण ने बताया कि नोहर राजकीय चिकित्सालय में रोगियों के लिए 20 बेड का वार्ड बनेगा जिस पर 33 लाख रुपए खर्च होंगे इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् धानसिया, जसाना, टोपरिया, व बरमसर मे 6 -6 बैड के  रोगियों के वार्ड  बनेंगे जिनमें प्रत्येक पर 9 लाख 40 हजार रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा उप स्वास्थ्य केंद्र भूकरका में रोगियों के लिए 6 बेड का वार्ड बनेगा जिस पर 9 लाख 40 हजार खर्च होंगे। चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु 80 रुपए की राशि स्वीकृत करने पर विधायक अमित चाचा ने मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया है विधायक अमित चाचाण ने बताया कि नोहर राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं नोहर राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को जिला स्तरीय चिकित्सालय जैसी सुविधाएं मिले इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।