नशे में इस्तेमाल होने वाली टेबलेट तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो जनों को तीन दिन का पुलिस रिमांड

नशे में इस्तेमाल होने वाली टेबलेट तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो जनों को तीन दिन का पुलिस रिमांड
 नोहर, 18 जनवरी। नशे में इस्तेमाल होने वाली टेबलेट तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो जनों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने दोनों आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये। इस मामले में फरार चल रहे दो जनों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस निरंतर दबिश दे रही हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों से भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त कि जाने वाली टेबलेट बरामद की थी। जिससे यह जाहिर होता हैं कि टेबलेट नशा क्षेत्र में किस कदर अपने पैर पसार रहा हैं। विदित्त रहे कि  मोटर साइकिल सवार दो जने नशे में इस्तेमाल होने वाली टेबलेट की तस्करी करते रविवार रात नोहर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। नोहर पुलिस ने जिला विशेष दल हनुमानगढ़ के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने नोहर क्षेत्र के दो जनों से नशीली टेबलेट खरीदने की बात स्वीकारी है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। नोहर पुलिस थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरुका ने बताया कि नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना के उप निरीक्षक मांगूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने डीएसटी हनुमानगढ़ की सूचना पर नोहर में साहवा रोड पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान मोटर साइकिल नम्बर एचआर 20 एएफ 1803 पर दो जने सवार होकर आते दिखे। बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया तो वे घबरा गए और नाकाबन्दी स्थल से कुछ पहले ही बाइक रोक वापस भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को काबू कर तलाशी ली तो उनके पास मिले 23 डिब्बे मिले। इनमें नशे में इस्तेमाल होने वाली टेबलेट के कुल 1120 पत्ते थे। इनमें 11200 टेबलेट थी। नशीली टेबलेट बरामद कर मौके से गजेन्द्र कुमार उर्फ गजानंद (45) पुत्र राधेश्याम अग्रवाल निवासी मंडी आदमपुर हरियाणा हाल किराएदार वार्ड नम्बर 22 नोहर और अल्ताफ खां (28) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी वार्ड नम्बर 32 हाल वार्ड नम्बर 28, कली भ_ा के पास नोहर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नशीली टेबलेट तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच रावतसर पुलिस थाना प्रभारी नरेश कुमार गेरा को सौंपी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मांगूराम के अलावा कांस्टेबल भागीरथ व टेकचन्द शामिल थे। इस कार्रवाई में डीएसटी हनुमानगढ़ का विशेष योगदान रहा। पुलिस के अनुसार आरोपी गजेन्द्र कुमार उर्फ गजानंद और अल्ताफ खां ने पूछताछ ने बताया कि उन्होंने नशीली टेबलेट इकलाख पुत्र सुमन खां निवासी ढाणी साहवा रोड नोहर व मोहम्मद राउफ पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी वार्ड नम्बर 18, नोहर से खरीदी। इस खुलासे के आधार पर पुलिस इकलाख और मोहम्मद राउफ को भी नामजद कर दोनों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।