क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्वार का कार्य का सुभारम्भ विधायक अमित चाचाण ने किया

क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्वार का कार्य  का सुभारम्भ विधायक अमित चाचाण ने किया

नोहर 26 दिसम्बर। क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्वार का कार्य निरंतर जारी है। टिडियासर से साहवा तक सडक़ के जीर्णोद्वार व नवीनीकरण के कार्य का शुभारम्भ विधायक अमित चाचाण ने किया। इसके निर्माण पर 96 लाख रुपये खर्च होंगे। इस मौके पर विधायक ने राजकीय विधालय में विधायक कोटे से पांच लाख की लागत से बनने वाली चार दीवारी का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा विधायक अमित चाचाण ने कानसर से देवासर तक सडक़ के जीर्णोद्वार व नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च होंगे। इस मौके पर विधायक कोटे से उप स्वास्थ्य केन्द्र में लैबर रुम व पंचायत समिति द्वारा वालीवाल ग्राऊड बनाने की घोषणा की गई। दोनों जगहों पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पहली बार जनप्रतिनिधि ने ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों निर्माण की तरफ ध्यान दिया है। जो सडके आज तक नहीं बनी वो बन रही है। सडकों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने कांगे्रस शासन में हुए विकास कार्यो की विस्तृत रुप से जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण, प्रधान सोहन ढिल, कल्याण सहारण, पंचायत समिति सदस्य मंगेज चौधरी, राम कुमार टिडियासर, ओम प्रकाश खीचड, शंकर लाल पडिहार, पंचायत समिति सदस्य गौरीशंकर थौरी, सरपंच लालगर गोस्वामी, रामेश्वर खीचड, कुरडाराम मेघवाल, राजेन्द्र चबरवाल, सुभाष इंदोरिया, रामगिर गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।