डीएमएफटी की बैठक में मिली स्वीकृति
नोहर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड 84 लाख की लागत से होंगे विभिन्न विकास कार्य विधायक अमित चाचाण ने दी जानकारी नोहर , 23 दिसंबर। डीएमएफटी ( डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) गवर्निंग काउंसिल बैठक में नोहर विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों हेतु 11करोड 84 लाख रूपए की विभिन्न कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। समस्त विकास कार्यों की स्वीकृति विधायाक अमित चाचाण कि अभीशषा के बाद की गई है विधायक अमित चाचाण ने बताया कि नोहर के सोनड़ी में 9 लाख 20 हजार की लागत से नर्सरी, समाज कल्याण के अंतर्गत अंबेडकर हॉस्टल नोहर में गीजर, सागठिया में 2 लाख की लागत आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कराया जाएगा । विधायाक अमित चाचाण ने बताया कि इसके अलावा 20 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोहर में मरीजों के लिए वार्ड निर्माण हेतु, बच्चों को गर्मी एवं बरसात में बैठने के लिए प्रार्थना स्थल पर एक शेड निमार्ण हेतु 07-07 लाख रूपए रा.मा.वि., ढाणी लाल खां और रा.उ.मा.वि., पूरबसर में और 05-05 लाख रूपए रा.उ.प्रा.वि., 14 बारानी व रा.मा.वि. रामकां हेतु, 20 लाख रूपए पल्लू में माताजी का मेला लगता है वहां यात्रियों के लिए मेला स्थल पर पानी निकासी एवं इंटरलॉकिंग सड़क निमार्ण हेतु, 08 लाख रूपए रा.उ.मा.वि., न्योलखी में बच्चों को गर्मी एवं बरसात में बैठने के लिए प्रार्थना स्थल पर एक शेड निमार्ण हेतु, 1 करोड़ 75 लाख मिसिंग लिंक सड़क निमार्ण कार्य नेहराना से जैतासरी, 2 करोड़ 35 लाख मिसिंग लिंक सड़क निमार्ण कार्य रातुसर से बालासर, 2 करोड़ 35 लाख ही मिसिंग लिंक सड़क निमार्ण कार्य चैलासरी से ननाउ वाया हनुमानजी मंदिर, 1 करोड़ 15 लाख मिसिंग लिंक सड़क निमार्ण कार्य पोहड़का से किकरियाधाम, 85 लाख रूपए मिसिंग लिंक सड़क निमार्ण कार्य मानकेरिया से मलकासर, 1 करोड़ 15 लाख मिसिंग लिंक सड़क निमार्ण कार्य ढाणी बिजारणिया से ढाणी लेघान तक, 1 करोड़ 40 लाख रूपए मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य न्योलखी से फोगला तक शामिल है। विदित रहे कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफटी की बैठक में पूरे जिले के लिए 16 करोड़ के प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई जिनमें अकेले नोहर के लिए 11 करोड 84 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है । ं विधानसभा क्षेत्र के लिए पूरे जिले में सर्वाधिक राशि स्वीकृत होने पर विधायक अमित चाचाण की सक्रियता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है विधायक पूनियां के प्रयासों से लाखों रूपए के विकास कार्य स्वीकृत विधायक पूनियां के प्रयासों से लाखों रूपए के विकास कार्य स्वीकृत भादरा। भादरा विधायक कामरेड बलवान पूनियां के प्रयासों से क्षेत्र में लाखों रूपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खनन मद से और नाबार्ड से भादरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लाखों रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें जिला डीएमएफटी फंड से नेठराना खेल मैदान में 13 लाख रुपए से मय शौचालय व हाल निर्माण, परलीका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 लाख रुपए से साइंस लैब निर्माण,सरदारपुरा बास चिड़िया गांधी में 6 लाख रुपए से मय बरामदा कमरा निर्माण, घेऊ गांव में 6 लाख रुपए से मय बरामदा कमरा निर्माण, राखी गांव में 6 लाख रुपए से मय बरामदा कमरा निर्माण, भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में 1 लाख 20 हजार रुपए से सोलर पैनल गीजर, बिराण गांव में आंगनबाडी केंद्र भवन निर्माण व नाबार्ड से विधानसभा क्षेत्र के 8 राजकीय विद्यालयों,गांधी बड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब,10 लाख 33 हजार रुपए से कंप्यूटर कक्ष,10 लाख 16 हजार से कमरा निर्माण,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगामेड़ी में 10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब, 10 लाख 61 हजार रुपए से लाइब्रेरी कमरा,10 लाख 33 हजार रुपए से कंप्यूटर कमरा,10 लाख 16 हजार रुपए से कमरा निर्माण, रामगढिया राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब, नांगल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब, भनाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब, किराड़ाबड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब,मोठसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब,नुंआ राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब, राजपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख 84 हजार रुपए से साइंस लैब निर्माण कार्य स्वीकृत कराए गए हैं।