सांस्कृतिक सप्ताह का हुआ आगाज

सांस्कृतिक सप्ताह का हुआ आगाज

नोहर 24 दिसम्बर। स्थानीय श्रीराधाकृष्ण कन्या महाविद्यालय में मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक सप्ताह की शुरूआत हुई। सांस्कृति सप्ताह के प्रथम दिन महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित कि गई। प्रतियोगिताओं में छात्राओं के बने ग्रुप रेड, यलो व ग्रीन ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस मौके पर आयोजित खाना खजाना प्रतियोगिता में रेड गु्रप, महेन्दी में ग्रीन गु्रप व रंगोली प्रतियोगिता में यलो गु्रप की छात्राए प्रथम रही। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेश कुमार, प्रबंधक साहिल बंसल, भागीरथ, प्रहलाद, श्रीमती सुशीला, मेघा सोनी, विधा, हेमा, वसुंधरा आदि उपस्थित थे।