लोकतंत्र का एक रंग ये भी , महज 4 दिन पहले दिया शिशु को जन्म आज किया मतदान

लोकतंत्र का एक रंग ये भी , महज 4 दिन पहले दिया शिशु को  जन्म आज किया मतदान
(बीझबायला श्रीगंगानगर )ग्राम पंचायत 34 एलएनपी  में आज चल रहे जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव में आज  लोकतंत्र का  एक अजीब रंग देखने को मिला हालांकि इससे पूर्व में कई बार दूल्हा दुल्हन को मतदान करते हुए देखा गया लेकिन ये कैमरे ने पहले बार देखा कि सन्तोष पत्नी श्री बंशीलाल ने महज आज से तीन दिन पूर्व शिशु को  जिला हस्पताल श्री गंगानगर में जन्म दिया और आज हस्पताल से डिसचार्ज होते ही लोकतंत्र को महत्वपूर्ण मानते हुए पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया सन्तोष के पिता जगदीश कताला ने बताया कि बिटिया की प्रबल इच्छा थी वो लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति दे और उसकी मनोइच्छा को रखते हुए मैंने एम्बुलेंस को सीधा मतदान केंद्र से लेते हुए घर जाने का फैसला लिया । ये सब देखकर मतदाताओं में ओर उत्साह बढ़ा अपना मतदान करने पहुची मतदान केंद्र पर पहुची सन्तोष व उसके परिवार को लोगो ने बच्चे के जन्म की बधाई