महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात ने किया विधायक अमित चाचाण का स्वागत

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात ने किया विधायक अमित चाचाण का स्वागत 
नोहर 5 दिसबर तीन दिवसीय महाराष्ट्र  यात्रा के दौरान विधायक अमित चाचाण ने  पुणे में कई राजनेकित नेताओ से मुलाकात की । विभिन्न स्थानों पर अमित चाचाण का अभिनंदन व स्वागत किया गया। पुणे के संगम नगर विश्राम गृह में विधायक ने महाराष्ट्र के राजस्व  बाला साहेब थोरात से भेंट की । इस अवसर पर थोरात ने विधायक अमित चाचाण को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । थोरात ने विधायक अमित चाचाण की राजनीति में सक्रियता और करवाए गए विकासकार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंशा की । थोरात ने कहा की विधायक अमित चाचाण की लोकप्रियता इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की उन्हें श्री  शनि शिंगणापुर में नव निर्मित श्री शनि सेवा सदन के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है । इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने   12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में होने वाली देशव्यापी रैली के संबंध में भी चर्चा की।  थोरात ने इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी और पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष निरंजन गोलयाण का भी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । विश्राम गृह में  विधायक अमित चाचाण से  महाराष्ट्र डेयरी चेयरमेन , रंजित देशमुख, नासिक विधायक शरद आहेर , डा. आमदार  सुधीर तांबे एम.एल.सी. ने भी मुलाकात की ।महाराष्ट्र डेयरी के  चेयरमेन  रंजित देशमुख ने विधायक अमित चाचाण को दुग्ध उत्पादन और संवर्धन की तकनीकी जानकारी दी । विधायक ने महाराष्ट्र दुग्ध डेयरी  द्वारा बरती जा रही  आधुनिक तकनीकों की प्रसंशा की  । इस मौके पर उद्योगपति शंकर लाल गोल्यान , पुनीत गोल्यान ,  संजीव बंसल , बालकृष्ण व्यास, सुरेश लीला , नरेंद्र तिवाडी , पूनम मित्रुका , अरविंद मोदी,  कन्हैया कंदोई उपस्थित रहे ।