खातेदारी को लेकर चार पीढ़ियों से उलझा हुआ था मामला, शिविर में तत्काल सुलझाया
हनुमानगढ़, 9 दिसंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को भादरा तहसील की ग्राम पंचायत मुन्दड़िया बड़ा में शिविर का आयोजन किया। एसडीएम व शिविर प्रभारी शंकुतला चौधरी ने बताया कि शिविर का प्रचार प्रसार सुनकर डूंगरपुरा के दुलाराम, मनीराम, रामकिशन, टीकूराम, नत्थूराम, गौरीशंकर पुत्र ठाकरराम शिविर स्थल में पहुंचे। उक्त खातेदारों की मां जड़िया पत्नी श्री ठाकरराम का काफी समय पहले देहान्त हो चुका था। बावजूद इसके डूंगरसिंहपुरा के खाता संख्या 17 / 16 की कुल 18.791 हैक्टेयर बारानी कृषि भूमि में जड़िया के नाम 1/7 हिस्सा राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज चला आ रहा था।
एसडीएम ने बताया कि जडिया की एक वारिस शान्ति का भी देहान्त हो चुका था। शान्ति की एक वारिस मैना का भी देहान्त हो चुका था। इस प्रकार प्रकरण चार पीड़ियों से उलझा हुआ था। प्रकरण प्राप्त होने पर रजिस्टर में दर्ज किया जाकर धारा 88 आरटीएक्ट के तहत उपखण्ड अधिकारी शकुंतला चौधरी द्वारा पक्षकारानों को सुना गया। शिविर स्थल पर ही प्रस्तुत राजीनामा का अवलोकन कर मुताबिक राजीनामा प्रकरण को निस्तारित किया जाकर वादीगण को खातेदार काश्तकार घोषित किये गये। शिविर में वाद का सुलझाने में भादरा विधायक बलवान पूनियां और सरजीत बिजराणियां का विशेष योगदान रहा।
शिविर में भादरा विधायक बलवान पूनियां, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख, उपखण्ड अधिकारी शकुंतला चौधरी, तहसीलदार जय कौशिक एवं विकास अधिकारी सुरेश भिलारा का सभी पक्षकारों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आपसी सहमति से प्रकरण का निस्तारण होने पर हर्षित होते हुए सभी ने राज्य सरकार के अभियान की सराहना की और ऐसे अभियान चलाने पर बहुत बहुत धन्यवाद दिया।