पंचायत चुनाव को लेकर सोहन ढिल को सोंपी अहम जिम्मेदारी
रायसिंहनगर का बनाया पर्यवेक्षक
नोहर, 27 नवम्बर। कांग्रेस पार्टी ने श्रीगंगानगर जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल को अहम जिम्मेदारी सोंपी हैं। पंचायत चुनाव को लेकर सोहन ढिल को रायसिंहनगर का पर्यवेक्षक बनाया हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा द्वारा इस संबंध में शनिवार को नियुक्ति आदेश जारी किये गये। सोहन ढिल को पर्यवेक्षक बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इससे पार्टी को लाभ होगा। उधर सोहन ढिल ने पार्टी द्वारा सोंपी गई जिम्मेदारी के लिये पार्टी प्रदेशाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हे जिम्मेदारी सोंपी गई हैं, उसका निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा। ढि़ल ने बताया कि शीघ्र ही रायसिंहनगर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर उनकी रायशुमारी जानी जाएगी।