नोहर भादरा क्षेत्र के सिंचाई से वंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाई गई डीपीआर को स्वीकृत करने की मांग को लेकर एसडीम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

नोहर भादरा क्षेत्र के सिंचाई से वंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाई गई डीपीआर को स्वीकृत करने की मांग को लेकर  एसडीम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
नोहर 21 नवंबर नोहर भादरा क्षेत्र के सिंचाई से वंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाई गई डीपीआर को स्वीकृत करने की मांग को लेकर रविवार को ग्राम पंचायत ललानिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान असिचित क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष महंत गोपाल नाथ के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने एसडीम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया जाए नोहर भादरा क्षेत्र के करीब 30 गांव पिछले तीन दशक से सिंचाई से वंचित है इसको लेकर लंबे समय से आंदोलन भी किया जा रहा है राज्य सरकार ने वंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने के लिए 302 करो रुपए की डीपीआर बनाई जिसे आज तक स्वीकृत नहीं किया गया। समिति के सचिव प्रताप महरिया ने बताया कि डीपीआर बनाए हुए 2 साल होने को है मगर आज तक उसे प्रशासन स्वीकृति नहीं दी गई है जिस कारण सिंचाई से वंचित गांवों के किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है उन्होंने बताया कि वंचित गांव के आस पस नहर होने के बावजूद भी किसान सिंचाई से वंचित है। ज्ञापन में अति शीघ्र डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने की मांग की गई है इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष डूडी, लादूराम कस्वा, धर्मपाल सिवर,  भगाराम और अनेक गांव के किसान मौजूद थे