नोहर । (रमेश तिवाड़ी) नोहर थाना में तैनात एएसआई भूपसिंह बेनीवाल की शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेनीवाल हर रोज की तरह शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे कि हनुमानगढ़ से सादुलपुर की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गए। थानाधिकारी रविंद्र सिंह नरुका ने बताया कि बेनीवाल ट्रेन का अनुमान नहीं लगा पाए। यही वजह रही कि बेनीवाल ट्रेन की चपेट में आ गए। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई महेंद्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
करीब एक साल पहले हुई थी प्रमोशन
भूपसिंह बेनीवाल करीब 5 महीने पहले नोहर थाने में ट्रांसफर हुए थे और करीब एक वर्ष पहले पदोन्नति हुई थी। जानकारी के अनुसार बेनीवाल नोहर के नजदीक परलीका गांव के रहने वाले थे। उनकी एक बेटी व एक बेटा है। बेटी सरकारी नौकरी में है जबकि बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बेनीवाल की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे व गांव में शोक की लहर छा गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया