श्रीगंगानगर, 20 नवम्बर। यहाँ तीनपुलि-मोहनपुरा मार्ग पर स्थित श्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय परिसर में शिवालय जीर्णाेद्धार के अवसर पर श्री नवचण्डी महायज्ञ व शिव पंचायतन देवों की नूतन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 27 से 30 नवम्बर तक होगा।
कार्यक्रम आयोजक श्री कल्याण स्वरूप ब्रह्मचारी जी ने बताया कि विभिन्न सिद्धपीठ व आश्रमों से संत महात्मा इस पुण्य अवसर पर पधार रहे हैं। इन संत महात्माओं के पावन सानिध्य में 27 नवंबर शनिवार से 30 नवम्बर मंगलवार तक अनेक अनुष्ठान होंगे। 27 नवम्बर को प्रातः 9 बजे अग्नि मंथन यज्ञ प्रारम्भ धर्म गोष्ठी देवता आव्हान में प्रातः जलाधिवास व सायं अनाधिवास, 28 नवम्बर प्रातः फलाधिवास सायं पुष्पाधिवास-धर्मगोष्ठी, 29 नवम्बर प्रातः वस्त्राधिवास दोपहर मूर्ति स्थापना-धर्म संगोष्ठी व 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे पूर्णाहुति व दोपहर 12 बजे भंडारा होगा। इस पूरे आयोजन में प्रतिदिन सायं 3 बजे विभिन्न सिद्धपीठो व आश्रमों से आये हुए संत महात्माओं द्वारा धर्मगोष्ठी व सायं 5.30 बजे काशी से पधारे विद्वान पुरोहितों द्वारा भव्य आरती की जायेगी।