सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम पातशाही जगतगुरु साहिब गुरुनानक देव जी का 553वां प्रकाशोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरूनानक दरबार में 19 नवंबर, शुक्रवार को बड़े श्रृद्धोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।गुरुद्वारा प्रधान गुरबचनसिंह वासन ने प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 17 नवंबर, बुधवार प्रातः 9 बजे अखंड पाठ साहिब आरंभ के उपरांत दोपहर 12 बजे नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो कि शहर के मुख्य मार्गों व गुरूद्वारों से होता हुआ शाम को वापिस गुरुद्वारा साहिब में पहुंचेगा। इस बीच प्रकाशोत्सव के अवसर पर गत एक माह से जारी प्रभातफेरी का समापन भी बुधवार को होगा। अगले दिन 18 नवंबर, गुरूवार प्रातः 7 बजे निशान साहिब का चोला चढ़ाने की सेवा की जाएगी तथा सांय 6 बजे अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों के बीच शब्द-कीर्तन का फाइनल मुकाबला होगा जिसमें दोनों ग्रुपों के प्रथम विजेता बच्चों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गोल्ड मेडल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। प्रधान वासन ने बताया कि 19 नवम्बर, शुक्रवार को प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दो पारियों के कार्यक्रमों की कड़ी में प्रातः 9.30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद प्रातः 10 बजे से विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा जिसमें श्री दरबार साहिब, अमृतसर का हुजूरी रागी जत्था भाई सतविंदर सिंह व भाई सुखजीत सिंह बाबा बकाला वाले, हुजूरी रागी जत्था भाई हरविंदर सिंह हीरा व कथावाचक भाई संतोख सिंह पटना साहिब वाले सहित स्थानीय रागी जत्थे कथा-कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। सांयकालीन कीर्तन दीवान शाम 6.30 बजे आरंभ होकर देर रात्रि तक चलेगा। उन्होंने बताया कि तीनों दिन गुरू का अटूट लंगर बरताया जाएगा साथ ही रात्रि दीवान के दौरान भी चाय का अटूट लंगर बरताया जाएगा। प्रैस कांफ्रेंस में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।