तीनो कृषि कानून के विरोध में रेल। रोका अभियान चलाया गया

तीनो कृषि कानून के विरोध में रेल। रोका अभियान चलाया गया
मोदी सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में भारत के समस्त किसान संगठनों द्वारा आज समस्त भारत में रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है।इसी के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन  ग्राम पंचायत कोठा जिला श्रीगंगानगर के समस्त किसानों द्वारा कोठा पक्की रेलवे फाटक  पर धरना लगाया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुरा इकाई कोठा के प्रधान राजा सिंह, रमेश मक्कड़ ,गुरसेवक सिंह, करनैल सिंह, मंदिर सिंह ,काका सिंह, काला सिंह पूरब जिला परिषद डायरेक्टर जगदीश सिंह, जगजीत सिंह सहित अनेक किसानों ने रेल रोको अभियान में शामिल होकर अपना सहयोग दिया। वही रेल विभाग द्वारा अनेक गाड़ियां कुछ समय के लिए निरस्त कर देने के चलते भी किसानों का आंदोलन थोड़ा कमजोर है। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर 12 बजे तक कोई भी किसान प्रतिनिधि किसी भी प्रकार से आंदोलन को लेकर नहीं पहुंचे ।