विधायक राजकुमार गौड़ ने तीन पुली से अबोहर रोड़ तक 90 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने तीन पुली से अबोहर रोड़ तक 90 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। उन्होने विकास के कार्याे को गति देने की श्रखंला को निरन्तरत आगे बढाते हुए तीन पुली एरिया, 4 जेड ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास के कार्यो को गति इसी के तहत गंगानगर विधानसभा में क्षेत्र में विकास के कार्यो के तहत सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर तीन पुली से अबोहर रोड़ की तरफ़ की सड़क का शिलान्यास करते हुए गगानगर विधायक गौड़ ने कहा कि अब शहर और इस एरिया की दूरी कुछ ही समय की हो जाएगी। उन्होने कहा कि इस सड़क पर 90 लाख रूपये की राशि व्यय होगी। उन्होने बताया कि जब यह सड़क बन कर तैयार होगी तो शहर के चारो और एक रिंग रोड का सा आभास होगा।जिसमें 3 पुली से मीरा चौक ओवरब्रिज से होते हुए हनुमानगढ़ रोड़ से पदमपुर बाईपास से पदमपुर रोड़ से होते हुए वापिस इस सड़क पर आने में कुछ समय ही लगेंगा। उन्होंने कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याे के कार्यो लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है तथा विभिन्न योजनाओं के तहत सड़को का समग्र रूप से विकास के कार्य किये जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ जितेंदर खुराना, सरपंच बेअंत सिंह बराड़, पार्षद प्रेम नायक, देवकरण नायक, , सरदार पन्नू, एडवोकेट सुमेश शर्मा, पदम कौशिक, पार्षद डागला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।