25 अक्टूबर से श्रीगंगानगर जिले सहित बीकानेर एवं जोधपुर सम्भाग के समस्त पेट्रोल पम्प अनिश्चितकाल के लिए बन्द रहेंगे।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा सुखाडिय़ा सर्किल स्थित होटल में प्रेस-कान्फ्रैंस का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, संरक्षक प्रवीण नागपाल, रविन्द्र भाटिया, जितेन्द्र नागपाल, विकास कामरा, नीरज कामरा आदि पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार को अवैध बायो डीजल की बिक्री पर अंकुश लगाने तथा कोरोनाकाल के बावजूद बार-बार बढ़ाए गए वैट की दरों को वापिस लेने की माँग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन तथा श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा अनेकों बार ज्ञापन भेजने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अवैध बायो डीजल की बिक्री तथा वैट की भारी-भरकम दरों से आमजन तथा पेट्रोल पम्प संचालक पीडि़त व त्रस्त हैं।
सीमावर्ती राज्य पंजाब की तुलना में श्रीगंगानगर जिले में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगभग 10-11 रूपये का भारी-भरकम अंतर होने से श्रीगंगानगर जिले के पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं, जिससे पेट्रोल पम्प संचालक तथा वहाँ पर कार्यरत हजारों कर्मचारी निकट भविष्य में बेरोजगार हो जाएंगे। इससे राज्य सरकार को भी भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
पूरे भारत में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर जिले में मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध बायो डीजल की रोकथाम तथा वैट की अत्याधिक दरों को कम करके आमजन को राहत प्रदान करने की माँग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 25 अक्टूबर से श्रीगंगानगर जिले सहित बीकानेर एवं जोधपुर सम्भाग के समस्त पेट्रोल पम्प अनिश्चितकाल के लिए बन्द रहेंगे। जिलाध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि पेट्रोल पम्प एसोसिएशन की यह भी माँग है कि केन्द्र सरकार द्वारा एक्साईज डयूटी घटाई जाए, डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में शामिल किया जाए, ताकि आमजन तथा पेट्रोल पम्प संचालकों को राहत मिल सके।