नोहर, 16 अक्टूबर। नोहर राजकीय चिकित्सालय में अब डेगू रोगियों कि नि:शुल्क जांच होगी। विधायक अमित चाचाण के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। गौरतबल है कि कस्बें में डेगू रोगियों कि निरंतर बढ़ रही संख्या के मध्यनजर कस्बें के नागरिकों व विभिन्न संगठनों ने विधायक अमित चाचाण से मिलकर नोहर राजकीय चिकित्सालय में डेगू कि जांच नि:शुल्क कराने कि मांग की थी। इसके अलावा नागरिकों ने विधायक को नीजि लैबोरेट्रियों द्वारा डेगू जांच के मुंहमांगे दाम वसूलने के बारे में भी बताया। जिस पर विधायक अमित चाचाण ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर राजकीय चिकित्सालय में डेगू कि जांच शुरू करवाने के निर्देश दिये। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने राजकीय चिकित्सालय प्रभारी को मौसमी बीमारियों व डेगू के संभावित प्रकोप के मध्यनजर आरएमआरएस कोष से 1 लाख रुपये कि राशि से डेगू जांच किट क्रय करने के निर्देश दिये। जिससे नोहर राजकीय चिकित्सालय में डेगू रोगियों कि नि:शुल्क जांच हो सके। उधर राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश के बाद इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार या मंगलवार से नोहर राजकीय चिकित्सालय में डेगू जांच सुविधा शुरू हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में नोहर राजकीय चिकित्सालय में डेगू जांच कि सुविधा न होने से रोगियों को मंहगे दामों पर नीजि लैबोरेट्रियों में डेगू जांच करवाने पड़ रही थी। बताया जाता हैं कि नीजि लैबोरेट्रियों द्वारा 800 रुपये वसूल किये जा रहे थे।