आनंद शर्मा को श्रीगंगानगर का नया एसपी नियुक्त किया

आनंद शर्मा को श्रीगंगानगर का नया एसपी नियुक्त किया 
राजस्थान सरकार ने आनंद शर्मा को श्रीगंगानगर का नया एसपी नियुक्त किया है। आनंद शर्मा बाड़मेर मे इसी पद पर अपनी सेवायें दे रहे थे। अप्रेल 1983 को जन्मे आनंद शर्मा मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं। आर्ट मे ग्रेज्युट आनंद शर्मा 2011 बैच के आईपीएस हैं। वो अब तक बांसवाड़ा, झालावाड़, पाली और बाड़मेर के एसपी रह चुके हैं। आनंद शर्मा गंगानगर मे राजन दुष्यंत का स्थान लेंगे। राजन दुष्यंत को पाली मे एसपी लगाया गया है। राजन दुष्यंत जुलाई 2020 मे हेमंत शर्मा के स्थान पर श्रीगंगानगर के एसपी नियुक्त हुए थे। गंगानगर मे एसपी रहे योगेश यादव को बीकानेर मे एसपी लगाया गया है। ज्ञात रहे की आधी रात के बाद सरकार ने 39 आईपीएस के तबादले कर दिये।14 जिलों के एसपी बदले गए गए हैं। सरकार ने 18 आईएएस के तबादले भी किए हैं।