विधायक अमित चाचाण ने राजकीय चिकित्सालय में करीब 17 लाख कि लागत से उपलब्ध करवाये गये विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणो का शुभारंभ किया
नोहर 10 अकटुबर विधायक अमित चाचाण ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय में करीब 17 लाख कि लागत से उपलब्ध करवाये गये विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणो का शुभारंभ किया। इस मोके पर विधायक ने चिकित्सालय में शल्य चिकित्सको के उपयोग हेतु सीआरएम मशीन, ऑर्थो ऑटी, एनेस्थिसिया मशीन, सेमी ऑटो एनालाईजर आदि उपकरणों का उद्घाटन किया । उक्त उपकरणों से चिकित्सालय में आने वाले हड्डी रोगों से संबंधित रोगियों को सुविधा होगी। विदित रहे की अनेकों चिकित्सकीय उपकरण विधायक अमित चाचाण के निरंतर प्रयासों के कारण राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध हुए है। क्षेत्र के हड्डी रोगियों को अब ऑप्रेशन व अन्य उपचार के लिये अन्यत्र नही जाना पड़ेगा। विधायक अमित चाचाण ने बताया की विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही राजकीय चिकित्सालय की कायाकल्प उनका सपना था जो आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में साकार हुआ है । विधायक ने चिकित्सालय में हर संभव सहयोग के लिए दानदाताओ का आभार व्यक्त किया । विधायक ने चिकित्सालय स्टाफ को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी । विधायक ने चिकित्सालय कर्मियो को रोगियो के साथ विनम्र व्यवहार करने की सलाह दी। विधायक ने दो टूक कहा की संसाधनों की माकूल व्यवस्था के बाद भी अगर स्टाफ द्वारा रोगियों के इलाज में कोताही बरती गई तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विधायक ने बताया कि चिकित्सालय में विधायक कोटे से 50 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगकर तैयार है जिसका शीघ्र शुभारंभ होगा। सौ बेड के अध्यक्ष एडवोकेट के एल मित्रुका ने चिकित्सालय में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार प्रकट किया । मित्रुका ने बताया की चालीस वर्षों से विकास की बाट जोह रहे नोहर के राजकीय चिकित्सालय में विधायक के प्रयासों से विकासकार्यो की लहर चल रही है । पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील ने चिकित्सालय के विकास के लिए विधायक अमित चाचाण और भामाशाहों को ध्यन्यवाद दिया । सी एम एच ओ डॉ नवनीत शर्मा ने नोहर सीएचसी को जिला स्तरीय सुविधाए उपलब्ध करवाने किए विधायक की प्रसंशा की । इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील , सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा , बीसीएमओ प्रदीप कड़वासरा , पूर्व पीएमओ एमपी शर्मा डॉक्टर चंद्र सुथार कांग्रेस नेता श्रवण तंवर, कृषि उपज मंडी के निवर्तमान चेयरमैन बलवीर सुथार ,चेयरमैन प्रतिनिधि ओम कठोतिया चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुरेंद्र शर्मा संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मोदी मिशन सौ बेड के एडवोकेट के एल मित्रुका , बालकृष्ण व्यास , प्रदीप पुरोहित , प्रदीप सेवग, सुरेंद्र जोशी, सुभाष इंदौरिया, नियामत अली , नाहर सिंह , हरी मित्रुका , सुनील राठी , जयदेव इंदौरिया समेत समस्त चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा ।