नोहर 9 अगस्त (रमेश तिवाडी) । अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को ‘हिंद स्वराज अपनाओ-सामाजिक सरोकार बढ़ाओ’ रैली निकली गई। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती एवं स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत तहसील मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कड़ी में सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सुबह आठ बजे “हिंद स्वराज अपनाओ-सामाजिक सरोकार बढ़ाओ’ रैली का आयोजन किया गया। रैली में नोहर विधायक अमित चाचाण, एसडीएम श्वेता कोचर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्रवण तवर,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सयोंजक रघुवीर सुथार, जीतू भाटी, मजीद खान, पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, कृषि उपज मंडी पूर्व चेयरमैन बलवीर सुथार, स्कूल के व्याख्याता गण नगर पालिका के पार्षद गण, पुलिस थाना का स्टाफ, पंचायत समिति के कर्मचारीगण, नगर पालिका के कर्मचारीगण नोहर के गणमान्य नागरिक, कांग्रेस के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। जिला संयोजक श्रवण तंवर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा गांधी के दर्शन को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। इसी मंशा के साथ समिति के सदस्य जिले भर में जुटे हुए हैं। विद्यायक अमित चाचाण ने कहा कि आज गांधी के दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने की सख्त आवश्यकता है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा आगामी दिनों में चरणबद्ध रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । एसडीएम श्वेता कोचर गांधी जी हिन्द स्वराज पर प्रकाश डालते हुए गांधी में कथनों को बताया कि आपके मन का राज्य स्वराज है। आपकी कुंजी सत्याग्रह, आत्मबल या करूणा बल है। उस बल को आजमाने के लिए स्वदेशी को पूरी तरह अपनाने की जरूरत है। उन्होंने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी ।