लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया

लूटपाट के मामले में पुलिस ने  एक और आरोपित को गिरफ्तार किया
नोहर,5 अगस्त।  कस्बें के व्यापारी अशोक मोदी के घर पर हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने गुरूवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व बुधवार को पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किये गये दोनो युवकों कि निशानदेही पर पुलिस ने कस्बें के वार्ड नं. 22 निवासी सुमित पुत्र शंकरलाल शर्मा 28 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सुमित लूट कि घटना के समय तो मौजूद नही था। मगर लूट कि योजना बनाने व लूट कि वारदात में सहयोग करने में सुमित कि भागीदारी सामने आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों युवकों का सुमित दोस्त है। व्यापारी का मकान चिन्हित कराने व वारदात को कैसे अंजाम देना है इसमें सुमित शामिल था। घटना वाले दिन सुमित के परिवार में शादी होने के कारण सुमित वारदात में शामिल नही हुआ। बताया जाता है कि सुमित पर भी कर्जा आदि होने के कारण उसे रुपयों कि आवश्यकता थी। व्यापारी अशोक मोदी के अलावा अन्य एक-दो व्यापारियों के मकान भी सुमित ने चिन्हित करवाये थे। जहां वारदात करने पर अच्छी रकम मिल सकती है। सुमित को गिरफ्तार करने में डीएसटी टीम सेक्टर नोहर के अलावा सहायक उप निरीक्षक भूपसिंह, कांस्टेबल नारायण व प्रमोद का विशेष योगदान रहा।