मां और बच्चों की अच्छी सेहत के लिए आयोजित हुआ मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस

मां और बच्चों की अच्छी सेहत के लिए आयोजित हुआ मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस

हनुमानगढ़। राज्य में कोराना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार गतिविधियों के अलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत आज जिले में मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत आज गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आवश्यक टीके एवं नि:शुल्क दवाइयां दी गई तथा उन्हें उचित खान-पान एवं पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। नवजात शिशुओं को भी टीके लगाए गए एवं आवश्यक ड्रॉप्स पिलाई गई।
आरसीएचओ डॉ. विक्रमङ्क्षसह ने बताया कि जिले में आज गुरूवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों, सब सेंटर, पीएचसी और सीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य सावधानियों का पालन कर मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं और जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बवाव के टीके लगाए गए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांचें भी कर गई। डॉ. विक्रमङ्क्षसह ने बताया कि आज जिले में एमसीएचएन के 310 सैशन लगाए गए, जिनमें 3193 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं 913 महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने एमसीएचएन डे की मोनिटरिंग भी की। हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा ने आज आंगनबाड़ी केन्द्र खुंजा 3-ए में जाकर व्यवस्थाएं देखी इसके उपरांत आंगनबाड़ी केन्द्र में पौधारोपण भी किया गया। डीपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने नगराना व लीलांवाली में जाकर एमसीएचएन डे की व्यवस्थाएं देखीं एवं स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।