ललाना बास दिखनादा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अब स्वयं का मिलेगा भवन ,स्वास्थ्य केन्द्र के लिये 8 बीघा भूमि आवंटित
नोहर,30 जुलाई। क्षेत्र के गांव ललाना बास दिखनादा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अब स्वयं को भवन मिलेगा। भवन के लिये भूमि आवंटन करवाने हेतु विधायक अमित चाचाण निरंतर प्रयासरत थे। विधायक द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के बाद अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये 8 बीघा भूमि आवंटित कि गई है। पूर्व में गांव उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत था। जिसे गत वर्ष विधायक अमित चाचाण द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत होने के बाद भवन के लिये भूमि आदि कि समस्या सामने आ रही थी। ग्रामीणों ने इस संबंध में विधायक को अवगत कराया। जिसके बाद विधायक द्वारा उच्च अधिकारियों को सम्पूर्ण मामले से अवगत कराते हुए भूमि आवंटन कि प्रक्रिया शुरू करवाई। वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत के भवन में चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भूमि आवंटन होने पर ग्रामीणों ने विधायक अमित चाचाण का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने विधायक निवास पर पहुंचकर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी, सरपंच आत्मप्रकाश बरोड़, बुधराम शर्मा, महेन्द्र सरावग, तनसुख जाखल, जगदीश सहारण, सुरजाराम सहारण, कृष्ण जाखड़, रामेश्वर सोनी, धर्मपाल, मोमनराम, भगतसिंह सहित गांव के अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से आस-पास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभ होगा।