कोविड स्वास्थ्य सहायकों की समयावधि बढ़ाने कि मांग को लेकर ब्लॉक कोविड स्वास्थ्य सहायक एशोसियेशन ने उपखंड अधिकारी कोसौंपा ज्ञापन
नोहर,30 जुलाई। ब्लॉक कोविड स्वास्थ्य सहायक एशोसियेशन ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों की समयावधि बढ़ाने कि मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति के परिपेक्ष्य में संक्रमण को रोकने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत, पीएचसी, सीएचसी व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सहायक का नियोजन समयावधि 31 जुलाई 2021 तक के लिये किया गया है। कोविड स्वास्थ्य सहायकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को संक्रमण के बारे में घर-घर सर्वे कर आमजन को जागरूक करने एवं चिन्हित मरीजों को दवा वितरण एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु दिये गये अन्य उतरदायित्व सैपलिंग, वैक्सीनेशन, मौसमी बीमारी, गैर संचारी रोग तथा गंभीर बीमारी के मरीजों को प्रारम्भिक अवस्था में ही पहचान कर संबंधित चिकित्सालयों में भर्ती कराने तथा आमजन को जागरूक करने आदि कार्यो का निर्वहन किया। ज्ञापन में इन सभी स्थितियों को देखते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य स्तर को उच्च रखने के लिये एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सूचारू रूप से रखने के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायकों का समयावधि को आगे बढ़ाने कि मांग की है। इस मौके पर किशोर, भरत, विनोद, अशोक,दीपक, विकास, आदित्य, कृष्णा, सुनील, मंजू, वीना,ममता, सरोज, अदरिश आदि उपस्थित थे।