नोहर,30 जुलाई। पल्लू क्षेत्र के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों में वर्षो से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। घर-घर पेयजल कनैक्शन योजना के तहत 31 करोड़ 6 लाख रुपये के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके है। इन गांवों में घर-घर पेयजल कनैक्शन योजना कि स्वीकृति के लिये विधायक अमित चाचाण प्रयासरत थे। कार्य आदेश जारी होने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक अमित चाचाण का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों गांवों के ग्रामीण पिछलें कई वर्षो से पीने के पानी कि समस्या से जुझ रहे है। विधायक अमित चाचाण द्वारा घर-घर पेयजल कनैक्शन योजना के तहत 31 करोड़ 6 लाख कि राशि जारी करवाई गई है। आपणी योजना के सहायक अभियंता प्रकाश चौधरी ने बताया कि घर-घर पेयजल कनैक्शन योजना के तहत रामकान, फोगला, हमीरदेसर, चांदेड़ी छोटी, झेदासर, चांदेड़ी बड़ी, 1केकेएसएम, 5केकेएसएम, 2केकेएम, 7केकेएम, 9केकेएम, 10केकेएम, 8केकेएम,पोहडक़ा, 1 आरपीएम, 5 पीआरकेएम, दनियासर, सिरासर, उदासर छोटा, मोटेर, बनासर, धीरदेसर, बाछुसर, ब्रहमसर, मानकेरिया, बांगासर, मलकासर, नूर कि ढ़ाणी, लक्ष्मण चाहर कि ढ़ाणी आदि गांव लाभान्वित होगें। सम्पूर्ण गांवों में नई पाईप लाईन बिछाकर घर-घर पेयजल कनैक्शन दिये जायेगें। उन्होंने बताया कि इसका अलावा योजनान्तर्गत करीब आठ गांवों में पेयजल टंकियों का निर्माण होगा। सम्पूर्ण कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जायेगा।