पानी निकासी की मांग को लेकर नागरिको ने दिया धरना

पानी निकासी की मांग को लेकर नागरिको ने दिया धरना
बारिश से हुये नुकसान का मुआवजा दिलाने कि मांग  की 
नोहर,29 जुलाई। कस्बें के वार्ड नं. 26 सहित अन्य स्थानों पर पानी निकासी कि स्थायी व्यवस्था करने एवं गत दिनों हुई बारिश से हुये नुकसान का मुआवजा दिलाने कि मांग को लेकर गुरूवार को यहां उपखंड कार्यालय के समक्ष महेश कौशिक के नेतृत्व में नागरिकों द्वारा एक दिवसीय धरना लगाया गया। धरने के उपरांत तीन सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सोंपा गया। धरना स्थल पर महेश कौशिक ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण कस्बें के वार्ड नं. 26 में कई घरों में पानी घुस गया। इस कारण अनेक मकानों कि  दीवारे गिर गई व कुईया धस गई। पानी निकासी कि समुचित व्यवस्था न होने का खामियाजा वार्डवासी भूगत रहे है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया था। मगर कोई कार्यवाही नही कि गई। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते प्रशासन ने इस संबंध में कोई संज्ञान नही लिया तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन में महावीर पार्क के पास पानी निकासी कि स्थायी व्यवस्था करवाने, महावीर पार्क के पास हाल ही में लगाये गये बोरवेल की जांच करवाने, बोरवेल के माध्यम से नगर पालिका द्वारा भूगर्भ में गंदा पानी डाला जा रहा है। जो कि नियम विरूद्ध है। वार्ड नं. 26 में बारिश से हुये नुकसान का सर्वे करवाकर वार्डवासियों को उचित मुआवजा दिये जाने कि मांग की है। धरना स्थल पर बैठे वार्ड के अनेक नागरिकों ने बारिश के पानी कि निकासी नही होने पर हो रहे नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर विशाल जोशी, सुशील शर्मा, सुमन ओझा, अनवर अली, अर्जुन लाटा, दयाशंकर शर्मा, अमित सांखी, असगर अली, जगदीश, गजानंद, शमशेर अली, विजय स्वामी आदि बैठे। ज्ञापन कि प्रति जिला कलेक्टर को भेजी गई है।