नोहर तेज़ न्यूज मीडिया | नोहर 12 अक्टूबर। नोहर नगर पालिका की अध्यक्ष मोनिका खटोतिया पर अपने खिलाफ अदालत में विचाराधीन आपराधिक मुकदमे की जानकारी छुपा कर पार्षद का चुनाव लड़ने के आरोप मे नोहर पुलिस थाना मे मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार नोहर में वार्ड नंबर 15 निवासी फरियाद पुत्र आजम अली द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष मोनिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिवादी फरियाद ने बताया है कि मोनिका ने फरवरी 2021 में नोहर के वार्ड नंबर 29 से पार्षद का चुनाव लड़ा। पार्षद निर्वाचित होने के बाद वे नगर पालिका की अध्यक्ष भी चुनी गईं। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने दाखिल किए नामांकन पत्र में अपने खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा नहीं होना अंकित किया, जबकि उसके खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पटियाला (पंजाब) की अदालत में फौजदारी प्रकरण लंबित है। पटियाला की अदालत में स्टेट बना वेदप्रकाश के इस प्रकरण में अभियुक्त संख्या 4 पर मोनिका का नाम अंकित है। अदालत में यह मामला अभी भी विचाराधीन है। मोनिका ने अदालत में विचाराधीन इस प्रकरण के तथ्य को छुपा कर चुनाव लड़ा जो कि गैरकानूनी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपने आसपास की हर छोटी बड़ी खबरों से अपडेट रहने के नोहर तेज़ को फॉलो करे
नोहर तेज़ पर खबर व् विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करे :-Whatsapp 9414511403
Link ;- https://www.nohartez.online/
youtbe ;- https://www.youtube.com/channel/UCyXDmiGUTbBow1kk6Bepjug
facbook;- https://www.facebook.com/ramesh.tiwari.3192
https://www.facebook.com/nohar.tez.7