ढिलकी गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

ढिलकी गांव में करोड़ों रुपए के mool विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास
भादरा विधायक बलवान पूनिया व प्रधान सोहन ढिल ने किया शिलान्यास
75 सालों बाद सरपंच सतपाल व्यास के प्रयासों से बनेगी सड़क
सरपंच सतपाल व्यास के अथक प्रयासों से ढिलकी में अब तक 10 करोड़ के हो चुके हैं विकास कार्य
नोहर । क्षेत्र के गांव ढि़लकी में विभिन्न विकास कार्यो का भादरा विधायक बलवान पूनिया व नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल ने शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सतपाल व्यास ने की कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।गांव ढि़लकी से गोगामेड़ी तक करीब 2 करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ व गांव में पेयजल व्यवस्था के लिये 3 करोड़ 47 लाख की लागत से बनने वाले उच्च जलाशय व पाईप लाईन डालने के कार्य का  शिलान्यास समारोहपूर्वक किया गया। करीब 75 वर्षो के बाद ग्रामीणों को उक्त मार्ग पर सडक़ देखने को मिलेगी। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल हैं। ग्रामीण लम्बे समय से उक्त मार्ग पर सडक़ के निर्माण की मांग कर रहे थे। जो अब पूरी होगी। वही पेयजल व्यवस्था के लिये उच्च जलाशय व पाईन लाईन डाले जाने गांव की पेयजल समस्या का भी स्थायी समाधान होगा।  इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि वर्षो से जो कार्य नही हुये वो आज हो रहे हैं। क्षेत्र का सर्वागीण विकास ही उनका एकमात्र ध्येय हैं। जिसके लिए वे निरंतर कार्य करते रहेगें। इस विधायक पूनिया ने  ढि़लकी में शहीद भगतसिंह पार्क निर्माण, बाईपास सडक़, बस स्टेण्ड के निर्माण की घोषणा की। पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल ने कहा कि सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों का सपना साकार हुआ हैं। अब ग्रामीणों  सहित इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन चालकों का आवागमन सुगम होगा। इस मौके पर प्रधान सोहन ढि़ल ने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिये लाडो शौचालय के निर्माण सहित गौशाला मार्ग पर डिवाइडर रोड़ बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में सरपंच सतपाल व्यास अतिथियों का आभार जताते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में अब तक 9 करोड़ 32 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। जिनमें अधिकाशं कार्य पूर्ण हो चुके हैं कुछ का कार्य प्रगति पर हैं।  उन्होंने बताया कि गांव विभिन्न इंटरलॉक सडक़े, सोखते गड्ढे, पंचायत भवन का जीर्णोद्धार, पेयजल व्यवस्था सहित विभिन्न विकास कार्य करवाये जा चुके हैं। इस मौके पर उप सरपचं श्रीमती सरस्वती देवी, पूर्व सरपंच धनपतराम, राजेश प्रसाद दुगल, रणजीत बाना, मांगेराम, लादूराम नेहरा, शिव कुमार शर्मा, कालूराम बैरड़, रूपराम मील, कुलदीप माकड़, माडूराम बैरड़, प्रेम खान, सुबेदीन, सांवरमल बुडानिया, हनुमान ढ़ाका, लादूराम देदड़, गुरूदयाल बुडानिया, बलवंत नाई, छोटूराम दुगल, सुरेन्द्र गढ़वाल, जगदीश गढ़वाल, रेड़ाराम तिवाड़ी, हरिभगत शर्मा, संतलाल शर्मा, राजेश बैरड़, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता ताराचंद पिलानिया, विकास अधिकारी राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक व प्रधान का स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन हरदत ढ़ाका ने किया।