भास्कर न्यूज | नोहर, 17 अक्टूबर। उपखंड अधिकारी श्रीमती श्वेता कोचर व भादरा तहसीलदार जय कोशिक के पदोन्नत एवं नोहर डीवाईएसपी विनोद कुमार का स्थानांतरण होने पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी के निवास पर इन इस मौके पर भामाशाह स्व. संतलाल मोदी की धर्मपत्नी कमला देवी, संजय मोदी, श्रीमती सुमन मोदी, मयंक मोदी, पूर्वा मोदी ने साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया । इस मौके पर एडिशनल एसपी सुरेश जांगिड़, कमल कुमार, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल, पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया, कृषि उपज मंडी समिति के निवर्तमान चेयरमैन बलवीर सुथार, एसीटीओ रमेश सिहाग, प्रोफेसर श्रीमती वीणा छिम्पा अतिथि के रूप में उपस्थित ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए दी। एसडीएम श्रीमती श्वेता कोचर, जय कौशिक व डीवाईएसपी विनोद कुमार ने कहा कि स्थानांतरण नौकरी के दौरान सरकार की एक साधारण प्रक्रिया है पर हमारा यहां से पदोन्नत होकर जाना सुखद है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिले मान-सम्मान की भी सराहना की।
कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री राजेंद्र कंदोई, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, मंत्री आशीष मोदी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल चाचाण, भीमसेन तेतरवाल, एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भुकरकेवाला,चंपालाल रानियांवाला, रमेश वाधवानी, राजपाल बिजारणिया, एडवोकेट केएल मित्रुका नंदलाल भागवानी, मोहनलाल डाबी, रफीक चौहान, अशोक सोनी, बसंत तिवाड़ी, भट्टा यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सहारण, हनुमान प्रसाद व्यास, एडवोकेट मुरारी चोमवाल, राजेंद्र थिरानी, त्रिलोक बंसल, अपाला स्कूल के डायरेक्टर महेश शर्मा, रमेश खटोतिया, , हरदत्त सैनी, राजेश भूकरकेवाला, राजकुमार रानियांवाला सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व कस्बें के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मोदी परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह , उपहार एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । मंच संचालन सुशील सिपानी ने किया।
अपने आसपास की हर छोटी बड़ी खबरों से अपडेट रहने के नोहर तेज़ को फॉलो करे
नोहर तेज़ पर खबर व् विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करे :-Whatsapp 9414511403
Link ;- https://www.nohartez.online/
youtbe ;- https://www.youtube.com/channel/UCyXDmiGUTbBow1kk6Bepjug
facbook;- https://www.facebook.com/ramesh.tiwari.3192
https://www.facebook.com/nohar.tez.7