एनपीएस अधिसूचना की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

एनपीएस अधिसूचना की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
श्रीगंगानगर 15 जनवरी । न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ राजस्थान के आह्वान पर आज श्रीगंगानगर जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर तत्कालीन सरकार द्वारा वर्ष 2004 में लागू एनपीएस अधिसूचना की प्रतियां जलाई गई ।न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉयज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारी कुलविंदर सिंह अजीत शर्मा ने बताया कि संगठन लंबे समय से राज्य सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है लेकिन राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है इस कारण प्रदेश के पांच लाख सरकारी और दो लाख अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है । संगठन के जिला संयोजक राहुल मोयल ब्लॉक संयोजक यशपाल लिंबा और दीपक वर्मा ने बताया कि राजस्थान में जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन का 10% और उतनी ही राशि राजकोष से मिलाकर शेयर मार्केट में निवेश किया जा रहा है जोकि निजी कंपनियों को लाभ देने वाली योजना है । एनपीएस योजना में जो कर्मचारी अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें 1500 रुपए से 2000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है । कृषि पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कलवानिया  और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष राम कुमार सिहाग ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का संवैधनिक अधिकार है और राज्य सरकार इस विषय में जल्द निर्णय करे l जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित एन पी एस कार्मिक जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी कर एंन पी एस  अधिसूचना 2004 की प्रतियां जला कर रोष प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में डॉ राजेश ,जसपाल सिंह ,नरेश कुमार , सुभाष , रोहिताश गोस्वामी , भूपिंदर खेरवा,चरणदास, गौरव गुंबर ,विनोद कुमार , रविकांत स्वामी, मानवेन्द्र पाल, योगिंदर , स्वेता आहूजा , सुनीता चौधरी, सोमा रानी , ललिता , सुमित्रा, तृप्ता रानी , सोनालीका, रामचंद्र , सतपाल काली , करनी राम , जगतार सिंह , गुरदीप सिंह, विनोद सागर, मैनपाल , सुभाष बेनीवाल , देवेंद्र थनई, दीनदयाल, अंकित कुमार,रविन्द्र यादव, शुभम भारती, राजकुमार स्वामी , बृजलाल ,प्रवीण  शर्मा, पिलाश विश्नोई , राजेंदर अरोड़ा , चिरंजी लाल , भूपिंदर ,नंदकिशोर शर्मा सहित एन पी एस कार्मिक उपस्थित रहे ।